NCR News:दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुए गैंगवार में दिल्ली-हरियाणा का बड़ा गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया। इस गैंगवार के पीछे जितेंद्र गोगी के कभी खास रहे टिल्लू ताजपुरिया का हाथ बताया जा रहा है। गोगी और टिल्लू के बीच 2010 में एक छात्र संघ चुनाव के दौरान दुश्मनी शुरू हुई थी। इसके बाद से दोनों गैंग के बीच अब तक कई बार गैंगवार हो चुकी है। इसमें 24 से ज्यादा अपराधी मारे जा चुके हैं। आज इसी गैंगवार की भेंट खुद गोगी चढ़ गया।जितेंद्र गोगी के मर्डर के बाद बाहरी दिल्ली में टिल्लू ताजपुरिया गैंग का वर्चस्व बढ़ने की आशंका है। बताया जा रहा है कि गोगी और टिल्लू कभी जिगरी दोस्त थे। 2010 में बाहरी दिल्ली के एक छात्र संघ चुनाव में हुई कहासुनी ने दोनों के बीच दुश्मनी की लकीर खींच दी। उसके बाद दोनों गैंग कई बार आमने-सामने हो चुके हैं।कुख्यात गैंगस्टर नीतू दाबोदिया 2013 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। नीरज बवानिया भी जेल चला गया। नीरज खुद को दिल्ली का डॉन बताता था। इसके बाद गोगी और टिल्लू के बीच वर्चस्व की जंग तेज हो गई। करीब 7 साल से आउटर, रोहिणी, नॉर्थ वेस्ट, आउटर नॉर्थ जिले दोनों की गैंगवार का दंश झेल रहे हैं। टिल्लू भी तिहाड़ से ही गैंग ऑपरेट कर रहा है। अब जितेंद्र गोगी भी गैंगवार में मारा गया है और इसमें टिल्लू ताजपुरिया गैंग का ही हाथ माना जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने