जौनपुर : राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि ठाकुर उमानाथ सिंह विराट व्यक्तित्व के धनी थे, उनकी समाज में एक अलग पहचान थी। बिना उनके नाम के जौनपुर परिभाषित नहीं होता है। जब अच्छे कार्य किए हैं तभी तो लोग आज एकत्रित होकर उनका स्मरण कर रहे हैं। यह बातें उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ठाकुर उमानाथ सिंह की 27वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को टीडी पीजी कालेज के बलरामपुर हाल में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कही।

विशिष्ट अतिथि बीएचयू में भारत अध्यक्ष केंद्र के चेयर प्रो. राकेश उपाध्याय ने कहा कि समाज एकाकी होता जा रहा है। अच्छे कार्य करने वाले महापुरुषों के बारे में पूर्वांचल के विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी इन महापुरुषों के बारे में जान सके। वह एक समाज सुधारक थे। वह व्यक्ति को जोड़ना चाहते थे तोड़ना नहीं।

विशिष्ट अतिथि बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि उमानाथ सिंह के शासनकाल की राजनीति व आज की राजनीति में बहुत अंतर है। उनकी राजनीति पारदर्शी थी और उनका इतना नाम था कि मैं प्रदेश में जहां गया उनको जानने वाले जरूर मिले। टीडी पीजी कालेज प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बड़े पिता दूसरों की सेवा में हमेशा अग्रसर रहते थे। वह कभी भी राष्ट्रहित व सार्वजनिक कार्यों में पीछे नहीं रहते थे। उनकी हर दल के नेताओं से आपसी तालमेल थी।

समारोह में कालेज की वार्षिक पत्रिका मंथन का मुख्य अतिथि सहित मंचासीन लोगों ने विमोचन भी किया। उनके पुत्र पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न दिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरित किया। इस मौके पर इस मौके पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर देव सिंह, शिवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. विजय सिंह, डा. अरविद सिंह, डा. डीआर सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. राधेश्याम सिंह, किरन श्रीवास्तव आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. कीर्ति सिंह व संचालन प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने