नवाबगंज थाना क्षेत्र के धरणीधर पूरा गांव के सामने नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास बुधवार कि सुबह सड़क हादसा हुआ। हाईवे के किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम हाईवे से नीचे लटक गई, जबकि ट्रेलर खाई में जा गिरा  हादसे के दौरान डीसीएम के डाला में मूर्ति व्यापारी 26 वर्षीय शिवम गुप्ता पुत्र पुत्री लाल गुप्ता निवासी मुंशीगंज थाना भदोखर जिला रायबरेली सो रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ रहे 29 वर्षीय भीष्म गंभीर रूप से घायल हो गया रायबरेली के निराला नगर थाना सदर कोतवाली का रहने वाला सचिन डीसीएम का चालक है। मूर्ति व्‍यापारी शिवम गुप्ता का माल लादने के लिए वह चुनार गया था। गाड़ी पर मूर्ति लोड की गई और उसे लेकर सचिन और शिवम वापस रायबरेली जा रहे थे। उनके साथ भीष्‍म भी था। नवाबगंज थाना क्षेत्र के धरणीधर पूरा गांव के पास टोल प्लाजा पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे पहुंचे। चालक ने लघुशंका के लिए वहीं गाड़ी रोक दी। इसके बाद उतर कर थोड़ी दूर पर चला गया इसी बीच वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़ी डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। इससे डीसीएम हाईवे से नीचे लटक गई, जबकि ट्रेलर खाई में जाकर पलट गया। चीख-पुकार मची तो घटनास्थल की ओर लोग दौड़े और सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। डीसीएम के अंदर फंसे शिवम गुप्ता को जब बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि भीष्म निवासी भूखे थाना जगतपुर जिला रायबरेली गंभीर रूप से घायल था। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया मामले में सचिन ने नवाबगंज थाने में अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने और टक्कर मारने की तहरीर दी, जिसके आधार पर नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । दुर्घटना में सचिन को हल्की खरोच आई है। गनीमत रही कि वह डीसीएम से कुछ दूरी पर खड़ा था अन्यथा और बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि ट्रेलर चालक आदि का नाम नहीं पता चल सका, न ही उनके घायल होने की कोई सूचना है। गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है घटनास्थल पर जब लोगों की भीड़ और पुलिस पहुंची तो ट्रेलर में कोई भी बैठा नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक और खलासी उतर कर भाग गए। पुलिस ने आसपास उन्‍हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वे फरार हो चुके थे। गाड़ी नंबर के आधार पर ट्रेलर के मालिक को सूचना दी गई है 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने