उतरौला (बलरामपुर)
समाजसेवी व सपा नेता महफूज गनी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव को सौंपा।
उतरौला बलरामपुर मुख्य मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला को जाने वाले संपर्क मार्ग को सीसी सड़क निर्माण कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा है कि  सीएचसी जाने वाला मार्ग पिछले कई वर्ष से बदहाली का दंश झेल रहा है।
सड़क जगह जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है।
अस्पताल जाने वाले मरीजों व राहगीरों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सबसे अधिक समस्या गर्भवती महिलाओं को होती है।
ऊबड़-खाबड़ गड्ढा युक्त सड़क पर चलने के कारण जच्चा बच्चा को खतरा बना रहता है।
अस्पताल जाने वाले डामर सड़क पर जलनिकासी के लिए नाला न होने के कारण हर साल बरसात में डामर रोड टूट जाता है और महीनों जलभराव की समस्या बनी रहती है।
प्रकाश के लिए सड़क के दोनों किनारों के पोल पर लगे सभी एलईडी बल्ब खराब हो चुके हैं। शाम होते ही सड़क पर घना अंधेरा हो जाता है।
मरीजों, गर्भवती महिलाओं, राहगीरों,व छात्र छात्राओं के आवागमन को सुगम बनाने हेतु मुख्य मार्ग से अस्पताल तक सीसी रोड का निर्माण कराए जाने, पोल पर नए एलईडी बल्ब लगवाए जाने,
जबतक सीसी रोड का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक अस्थाई रूप से टूटी व गड्ढा युक्त सड़क का पैचिगं एवं पेंटिंग कराए जाने की मांग की।

असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने