कचहरी स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार अपराह्न करीब पौने चार बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहां गांव निवासी देवेंद्र मिश्रा (34) ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच घटना पर विवाद हो गया।अधिवक्ता को पहले जिला अस्पताल, इसके बाद कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिवक्ता के पास से सात पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पट्टीदारों, सीओ पिंडरा और बाबतपुर चौकी प्रभारी पर आरोप लगाये गये हैं। अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा देर तक सभागार में टहल रहे थे, अचानक मुंह से झाग निकलने लगा और फर्श पर गिरकर तड़पने लगे। वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने देखा तो चौंक गए। उन्होंने अधिवक्ता को उठाया और पुलिस को सूचना दी। देवेंद्र मिश्रा के पास से मिले सुसाइड नोट में पुलिस पर लगाए आरोप पढ़कर अधिवक्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। पुलिस ने अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने