पन्ना मध्य प्रदेश


स्लैग- मुड़वारी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन


बैंड बाजों एवं डीजे की धुन में झूमते नजर आए भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई गणपति बप्पा की भक्तों ने आंखें नम करते हुए विदाई


"गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ" के साथ हुया जलविहार 


एंकर- पन्ना जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी में  हिन्दू धर्म व संस्कृति के अनुसार भगवान गणेश का विर्सजन किया गया।भगवान गणेश को सभी देवतओं में प्रथम पूज्य माना जाता है प्रतिवर्ष 10 दिनों के लिए गणेश चतुर्थी पर लोग अपने अपने घरों में व मोहल्लों में गणेशजी की प्रतिमा को स्थापित करते है फिर अपनी पूरी श्रद्धा भक्ति भाव के साथ 10 दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करते है।इसके बाद अनंत चतुर्दशी को गणपति बप्पा की उनके घर विदाई दी जाती है इसी तारतम्य में मुड़वारी में भी गणेश चतुर्दशी के अवसर पर ग्राम के विभिन्न स्थानों में बने गणेश पंडालों में रखी हुई गणेश प्रतिमाओं के साथ साथ घरों में स्थापित प्रतिमाओं का जलविहार कराने से पहले बप्पा गणेशजी को नगर भ्रमण कराते हुवे बैंड बाजो डीजे के साथ ग्राम में भ्रमण करते हुए निकाला और भक्तों द्वारा नदी में विसर्जित कर दिया गया


संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने