*मिशन प्रेरणा: स्कूलों में बेहतर पढ़ाई के लिए हुआ मंथन*

*मासिक बैठक में अधिकारियों ने मिशन प्रेरणा के मानकों पर ब्लॉक की समीक्षा व प्रेरणा डीबीटी एप पर फीडिंग समय से पूरी कराने के दिए निर्देश।*
*कैसरगंज, (बहराईच) शनिवार को जरवल ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौर में न्याय पंचायत स्तरीय मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीईओ जरवल संतोष सिंह व डायट मेंटर प्रवक्ता गुलशन ने संयुक्त रूप से शिक्षको से चर्चा कर कोविडकाल के बाद खुले स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई व शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर देने की बात कही। बैठक में डायट मेंटर ने कहा कि सभी विद्यालयों को शासन के निर्देशानुसार प्रेरणा लक्ष्य को निर्धारित समय पर प्राप्त करना है। यह तभी संभव है जब सभी शिक्षक, अभिभावको के साथ मिल बैठकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु लक्ष्य व उस पर अमल हेतु निष्ठा से शिक्षण कार्य करें। वहीं बीईओ ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का प्रेरणा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) एप शुरू हो गया है। इसमें अभिभावकों का ब्योरा जैसे, नाम, पता, आधार नंबर व खाता संख्या आदि दर्ज किया जाएगा। अभिभावकों के आधार नंबर का विभाग सत्यापन भी कराएगा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाते में धनराशि सीधे भेजी जाएगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं के माता-पिता या अभिभावक की बैंक पासबुक की छायाप्रति ली गई है। साथ ही खाता आधार से लिंक भी होना चाहिए। शिक्षको को अपनी कक्षानुसार एप्प पर अभिभावकों का आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल आदि की सूचनाएं अपलोड करना है। साथ ही जानकारी दी कि इसके लिए बच्चों का आधार अनिवार्य नहीं है।*

*समीक्षा बैठक में एआरपी कल्पना मिश्रा, त्र्यम्बकेश सिंह, रियाज अहमद, अब्दुल मोमिन, मो० अहमद, द्वारा विद्यालय में भौतिक रूप से पढ़ने आ रहे बच्चों के लिए पठन-पाठन समय सारिणी, स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम पर विस्तृत चर्चा, ई-पाठशाला पर नियमित शैक्षिक सामग्री का प्रेषण, लाइब्रेरी व रीडिंग कॉर्नर की स्थिति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज प्र०अ० सैय्यद अदनान शाकिर, संकुल प्रभारी जुलकर नैन खां, विनय श्रीवास्तव, हरिनारायण, राजन सिंह, दीपक कुमार, नफीस, अलीम अहमद, राजवंत दुबे, वसीम बानो, नेहा वर्मा, आदि शिक्षक मौजूद रहे।*


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने