वीरान पड़े खेल मैदानों को संवारकर गढ़ेंगे खिलाड़ी

      गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। गांव की खेल प्रतिभाएं गांव में ही निखरेंगी। क्योंकि अब गांव में वीरान पड़े खेल मैदानों को संवारने की मुहिम शुरू कर दी गई है। मनरेगा योजना से गांव के खेल मैदानों को संवारने के साथ ही आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिससे गांव से ही खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार हो सके और वे आगे चलकर विश्व फलक पर अपना परचम लहरा सकें।

यह सबको पता है कि गांव में खेल प्रतिभाओं का भंडार है। लेकिन जरूरी खेल मैदान और उपकरण ना मिलने के कारण यह प्रतिभाएं ज्यादा आगे नहीं निकल पाती हैं। कभी-कभी गांव से निकलकर शहरों की तरफ पलायन करने पर प्रतिभाओं को अच्छा मंच मिलता है और अपना परचम लहराते हैं। लेकिन अब गांव में ही खेल मैदानों को संवारने के साथ ही उन्हें सुविधाओं से भी सुसज्जित करने की कार्यवाही तेज हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा के प्रयास से जिन ग्राम पंचायतों में खेल मैदान हैं उनको अब बेहतरीन बनाया जाएगा। जिससे गांव निकलने वाली प्रतिमाएं इन मैदानों से होकर गुजरें। गांव के लोग इन मैदानों पर योगा अभ्यास भी कर सकेंगे इसके साथ ही यहां पर बैठने की व्यवस्था प्रकाश के लिए सोलर लाइट और शौचालय भी बनाए जाएंगे।पहले चरण में 28 गांवों में खेल मैदान दुरुस्त होंगे

पहले चरण में जिले के नौ विकास खंडों के 28 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों को दुरुस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मनरेगा योजना से इन मैदानों को लकदक बनाया जाएगा। इसमें अकबरपुर विकासखंड के दो, बसखारी एक, भीटी पांच, भियाव छह, जहांगीरगंज पांच, जलालपुर दो, कटेहरी दो, रामनगर चार और टाण्डा एक ग्राम पंचायत शामिल है। हालांकि युवा कल्याण विभाग की तरफ से जिले की 45 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों को मनरेगा योजना से ठीक करने के लिए भेजा गया था। अधिकारियों का कहना है कि दूसरे चरण में शेष ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
खेल मैदान में कराए जाएंगे यह कार्यटहलने के लिए पाथ वे

.बच्चों के खेलने के लिए झूले बैडमिंटन कोर्ट

.व्यायाम के लिए ओपन जिम की व्यवस्था (अनिवार्य/ महत्वपूर्ण)बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था

.योगा स्थल की स्थापना

.प्रकाश के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था

.शौचालय महिला एवं पुरुष के लिए पृथक पृथक

.कूड़े के भंडारण के लिए डस्टबिन

.पीने के लिए पानी की व्यवस्था

.कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड की स्थापना

.वृक्षारोपण मनरेगा योजना अंतर्गत

.भूमि विकास मनरेगा योजना अंतर्गत

‘प्रयास किया जा रहा है कि गांव के लोगों को स्वस्थ रखने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को गांव में ही खेलकूद का माहौल दिया जाए, जिससे वे अभ्यास करके जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। खेल मैदान बनने से इसका असर भी दिखाई देगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने