प्रयागराज में घरों से कूड़ा उठाने में खेल हो रहा है। तीन जोन क्षेत्रों में घरों से कूड़ा उठाने के लिए करीब दर्जन भर फर्जी गाडि़यां लगी हैं। कूड़ा उठाने के एवज में लिया जाने वाला यूजर चार्ज गाड़ी मालिकों, चालकों और हेल्परों में बांट लिया जाता है। यह पैसा नगर निगम तक नहीं पहुंचता है। फर्जी गाड़ी लगी होने की शिकायत नगर निगम के एक संबंधित अधिकारी से हुई लेकिन उन्होंने अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की। सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जोनल अफसरों पर ढालते हुए इससे अपना पल्ला झाड़ लिया जोन एक खुल्दाबाद में चार, जोन दो मुट्ठीगंज में एक और जोन पांच नैनी क्षेत्रों में पांच फर्जी गाडि़यों द्वारा घरों से कूड़ा कलेक्शन किए जाने की बात सामने आई है। करीब हफ्ते, 10 दिनों पहले निगम से ही जुड़ी एक संस्था के अधिकारी ने शहर पश्चिमी विधान सभा क्षेत्र के एक वार्ड में फर्जी गाड़ी के माध्यम से घर से कूड़ा कलेक्शन करने की शिकायत पर्यावरण अभियंता/नगर स्वास्थ्य अधिकारी से की थी। इसके बावजूद गाड़ी चलवाने वाले के बारे में न जानकारी कराने की कोशिश हुई और न ही कोई कार्रवाई की गई। लिहाजा लोगों से लिया जाने वाला यूजर चार्ज दूसरों की जेबों में जा रहा है नगर निगम के पर्यावरण अभियंता कहते हैं कि जोनों में सफाई व्यवस्था संबंधी सभी जिम्मेदारी जोनल अफसरों की है। ऐसे लोगों के खिलाफ उन्हें कार्रवाई करना चाहिए इस मामले में महापौर अभिलाषा गुप्ता का कहना है कि इन जोनों में घरों से कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसी द्वारा थानों में एफआइआर कराई गई थी कि उसके नाम पर स्लिप छपवाकर वसूली की जा रही है। एफआइआर की कापी हमें, नगर आयुक्त और पर्यावरण अभियंता को भेजी गई थी। ऐसे लोगों की पहचान कराकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने