भोली-भाली युव‍तियां और महिलाओं के इज्‍जत, आबरू से भी खिलवाड़ करने से कुछ शातिर बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज में भी उजागर हुआ। शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को हरियाणा में बेचकर शादी कराने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने पर उसकी बड़ी बहन ने धूमनगंज थाने में आजमगढ़ के सराय वृंदावन निवासी आदर्श सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस युवती और अभियुक्त के बारे में जानकारी जुटा रही है धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर नीवां मोहल्ले में रहने वाली 26 वर्षीय युवती के पिता की मौत हो चुकी है। बड़ी बहन का आरोप है कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर आदर्श सिंह से हुई थी। बाद में आदर्श ने उसकी बहन को अपने प्यार के झांसे में फंसा लिया और एक सप्ताह पहले बहला फुसलाकर भगा ले गया युवती की बहन का यह भी आरोप है कि हरियाणा ले जाने के बाद युवती को दूसरे व्यक्ति के हाथ बेच दिया गया और फिर उसी से शादी करा दी गई। पीड़िता ने जब रोते हुए अपनी बहन को इसके बारे में बताया तो वह परेशान हो गई। उसने आदर्श सिंह से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी जब आदर्श से संपर्क नहीं हो सका तो पीडि़ता की परेशान बहन ने धूमनगंज थाने में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदर्श पर युवती के खाते से एक लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कराने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सच्चाई का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने