बस्ती जनपद में हुई लूट के तार अंबेडकर नगर से जुड़े 


              गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों) 
अम्बेडकर नगर। बस्ती जनपद में हुई लूट के तार आलापुर से जुड़े हुए लग रहे हैं कथित रूप से कार सवार द्वारा अगवा किए गए विशाल की तलाश में घंटों भटकती रही की पुलिस बाद में बस्ती जनपद की स्वाट टीम ने आपराधिक वारदात के सिलसिले में विशाल को उठाए जाने की बात सामने आई तो पुलिस ने ली राहत की सांस आपको बता दें कि बुधवार को आलापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी युवक विशाल यादव को रामनगर चहोड़ा रोड पर स्थित गांव के चौराहे से कार सवार युवकों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण कर लिए जाने की बात सामने आई इस खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई नवागत प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी को कार्यभार ग्रहण करते ही चुनौती से पूर्ण मामला सामने आया इस चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्होंने डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ परिजनों व ग्रामीणों की पूछताछ के आधार पर विशाल की तलाश शुरू कर दी इस दौरान विशाल तथा उसके अतरौलिया निवासी सादिक उसके साथ ही बताए गए सादिक नामक युवक के नंबरों को पुलिस ने सर्विलांस के जरिए लोकेशन लेना शुरू कर दिया इस दौरान विशाल की मोबाइल बंद होने के चलते आलापुर पुलिस को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने टांडा बसखारी तथा अन्य स्थानों पर विशाल की तलाश में देर शाम तक भटकती रही और किसी अनहोनी की आशंका में अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने की तैयारी में पुलिस ने रात करीब 8:00 बजे विशाल के पिता शेषनाथ यादव से तहरीर भी ले लिया जिसमें अत्यंत लोगों के साथ ही सादिक नामक युवक के नाम का भी उल्लेख किया था जो भी घटना के दौरान कार में सवार बताया गया था तलाश की भागम भाग के दौरान ही पुलिस को यह जानकारी मिली कि विशाल का अपहरण नहीं बल्कि उसे अपने जनपद में हुई आपराधिक वारदात के सिलसिले में पड़ोसी बस्ती जनपद पुलिस की स्वाट टीम उठाया गया है बस्ती जनपद की पुलिस से पूरी तरह पुष्टि होने के बाद आलापुर पुलिस ने राहत की सांस ली प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के मुताबिक विशाल को किसी आपराधिक मामले में बस्ती जनपद पुलिस की स्वाट टीम द्वारा उठाए जाने की पुष्टि हो जाने के बाद उसकी तलाश बंद कर दी गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने