औरैया // जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक हुई इसमें डीएम ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बताया कि 16 से 30 तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि अधिकारी गांवों में जाकर योजनाओं का लाभ पात्रों को दें कार्यक्रम में केंद्र सरकार की आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। आयुष्मान 2.0 अभियान के तहत 16 से 30 सितंबर तक पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया डीएम ने कहा कि बीडीओ समस्त गांवों में शिविर लगाने का रोस्टर तैयार करें इसमें प्रधान, जनप्रतिनिधि, एनजीओ, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, निगरानी समितियां, ग्राम लेवल के अधिकारी, कर्मचारी, सचिव, लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक आदि को भी शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डीएसटीओ बब्बन प्रसाद मौर्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने