क्षेत्र में पुलिस चौकी बनने के बाद निवासियों में सुरक्षा का भाव जागृत होता है - विधायक श्रीमती वर्मा 
      धार 04 सितम्बर 2021/ क्षेत्र में पुलिस चौकी बनने के बाद निवासियों में सुरक्षा का भाव जागृत होता है। हमेशा जहॉ मांग की गई है, जहॉ अधिक जनसंख्या हो ,ट्रेफिक का दबाव हो, शिक्षण संस्थाएं,फोर लेन सड़क है वहॉ चौकी व्यवस्था की जा रही है। यह बात शनिवार को विधायक नीना वर्मा ने त्रिमूर्ति नगर में नवनिर्मित पुलिस चौकी के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होने फीता काटकर इस चौकी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानियॉ सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे।श्रीमती वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस चौकी बनने अपराधिक घटनाओं में रोक लगेगी। इस समय यहॉ आबादी का दबाव है । चौकी के चारो और कालोनियॉ है। इस चौकी से दिन रात अपनी सेवाऐ देने वाले पुलिस कर्मियों को भी एक बैठने का स्थान मिलेगा। इस स्थान का उपयोग इससे अच्छा हो ही नहीं सकता था। इस चौकी के आस पास गुजरने वाली माताओं और बहनों को भी एक सुरक्षा का अनुभव होगा। इसके बाद उन्होने चौकी का अवलोकन भी किया। इसके पश्चात वे नौगांव थाना परिसर पहुॅचे और वहॉ उन्होने पौधारोपण कर परिसर का निरीक्षण किया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने