*प्रेसनोट*

*अयोध्या।*

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आज दिनांक 25 सितंबर 2021 दिन शनिवार को तिकोनिया पार्क से जिला अधिकारी कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाल कर उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा द्वारा शासन से जारी कराए गए तुगलकी फरमान जिसमें सुबह 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक विद्यालय खोलने का आदेश दिया गया है उस आदेश को वापस लेने तथा शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर जुलूस निकल गया । शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए तथा सरकार के प्रति गहरा आक्रोश भी व्यक्त किया । शिक्षकों के कचहरी पहुंचने पर वहां पर पहले से मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने शिक्षकों की समस्याओं को जायज बताते हुए कहा कि वह उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे तथा निस्तारण कराने की गुजारिश भी करेंगे। इससे पूर्व तिकोनिया पार्क में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी तथा जिला मंत्री आलोक तिवारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी किया गया शासनादेश जिसमें सुबह 8:00 बजे से 4:30 बजे तक विद्यालय खोलने को कहा गया है वह शिक्षा अधिनियम 1921 का खुला उल्लंघन है इसको सरकार तुरंत वापस ले क्योंकि यह सरकार द्वारा शिक्षकों के शोषण के लिए जानबूझकर जारी किया गया है। यदि सरकार इस  शासनादेश को वापस नहीं लेती है तो संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और वह सरकार के खिलाफ हर आंदोलन करने के लिए तैयार है। जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी तथा पूर्व मंत्री प्रधानाचार्य अशोक तिवारी ने कहां की इतिहास गवाह है शिक्षकों के खिलाफ जिस सरकार ने दमनात्मक रवैया अपनाया वह सरकार कभी वापस लौट कर नहीं आई है। यदि सरकार यह सोचती है कि शिक्षकों की आवाज उसका उत्पीड़न करके दबा देगी तो यह उसकी भूल है शिक्षक दबाव में आने वाला नहीं है और वह हर संघर्ष करने के लिए तैयार है यदि सरकार का यही रवैया रहा तो इस सरकार का पतन निश्चित है। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र  ,जिला एडिटर उमाकांत पांडे, जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा ,महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे ,महानगर मंत्री डॉ पंकज शुक्ला ,संयुक्त मंत्री सुजीत त्रिपाठी, संदीप ओझा ,पंकज सिंह, विनीत मिश्रा ,राधेश्याम वर्मा, अमित मिश्रा, संदीप चक्रवर्ती ,सुनील वर्मा, सच्चिदानंद शुक्ला ,सुनील दुबे ,अरुण दुबे, प्रभात गुप्ता, आचार्य राधेश्याम मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, रणजीत वर्मा, राम इकबाल, भूपेंद्र त्रिपाठी, कमलेंद्र पांडे ,डॉक्टर बी सी पांडे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने