उतरौला (बलरामपुर) 
खेलों के सामूहिक आयोजन से छात्रों में एक दूसरे से आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है।   कुछ स्थानीय छात्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों में शामिल होकर देश व क्षेत्रवासियों का सम्मान बढ़ाते हैं। 
ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ने गैड़ास बुजुर्ग एस एस बी इंटर कालेज पिड़िया खुर्द में विकास खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण के दौरान कहा।
बीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद व व्यायाम छात्रों के लिए जरूरी है। गैड़ास बुजुर्ग के एस एस बी इंटर कालेज पिड़िया खुर्द में आयोजित प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने एथलेटिक्स, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी खेल में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।खेल कूद प्रतियोगिता युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई।बालक वर्ग में 100मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान रवि कनौजिया, बालिका में मुबस्सिरा बेगम,200मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राकेश पाण्डेय व बालिका में बुशरा अंजुम ने बाजी मारी।इसी तरह 400मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान विनोद कुमार बालिका वर्ग में खैरून्निशा विजयी रहीं। ऊंची कूद में बालक वर्ग से विकास वर्मा तथा बालिका में राधा गुप्ता अव्वल रहीं।
लंबी कूद बालक वर्ग से अशरफ तथा बालिका वर्ग से  रूखशाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रजा इमाम रिजवी, समेत अनेक अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे। 
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने