उतरौला (बलरामपुर) कल्याण मिशन के तहत सोमवार को ग्राम बक्सरिया में पाठशाला आयोजित की गई। जिसमें किसानों को उन्नतिशील बीज बोने व कीड़ों से फसल को बचाने के गुर बताए गए।
        कृषि बीज गोदाम प्रभारी डॉ जुगुल किशोर ने  प्रोफेशनल आफ एग्रीकल्चर मैकेनाजेशन आर एन क्राप रेसिड्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होने के साथ साथ मानव स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है वहीं मिट्टी की पोषक तत्व की क्षति होती है और पशुओं के चारे की किल्लत होती है।पराली जलाने से राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा 2426के अन्तर्गत दंडनीय अपराध घोषित किया गया है। इस मौके पर किसान लाल बहादुर यादव, अर्जुन, केशवराम, दुःखी, लल्ला प्रसाद, विनोद वर्मा, मोहम्मद नसीर, अरविंद मौर्य,अन्नू गौतम समेत तमाम किसान मौजूद रहे।
उतरौला
 असग़र अली

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने