मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काशी में हर माह एक दौरा जरूर हो जाता है लेकिन इस बार उनका आगमन काशीवासियों में नयी उम्मीद जगा रहा है। मौका है, रविवार को नदेसर स्थित होटल ताज गैंगेज में ‘हिन्दुस्तान पूर्वांचल सम्मान समारोह' का। शाम 5.30 बजे से आयोजित समारोह के लिए शहर सजधज कर तैयार है। पहली बार होने जा रहे इस अनूठे आयोजन की शहर के सभी वर्गों में चर्चा है। लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते मुख्यमंत्री का काशी के प्रति काफी गहरा लगाव है। इसलिए वह हमेशा यहां के विकास की चिंता करते हैं। विगत वर्षों में केंद्र व प्रदेश सरकार ने बनारस को केंद्र में रखते हुए पूर्वांचल के बहुआयामी विकास का खाका खींचा है। उसके परिणामस्वरूप आजमगढ़ और सोनभद्र में हवाई अड्डे का विकास हो रहा है। वाराणसी व गाजीपुर में जलपोत टर्मिनल का निर्माण कराया गया है। सरकार अपनी आगामी कार्ययोजना में मिर्जापुर व सोनभद्र को केन्द्रित करते हुए प्राकृतिक टूरिज्म की नीति भी तैयार कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने