*54 करोड़ की सड़क स्वीकृत कराने पर एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने विधायक का किया स्वागत*

*बावन* रद्देपुरवा से बबनापुर होते हुए सांडी शाहाबाद को जोड़ने वाली सड़क को बनने के  लिए  54 करोड़ की लागत की स्वीकृत कराने के लिए सदर विधायक नितिन अग्रवाल का एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान व उनके सैकड़ों समर्थकों ने आशीष सिंह सोलंकी के नेतृत्व में स्वागत कर माल्यार्पण व धन्यवाद दिया।
स्वागत समारोह के दौरान विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता व क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं जिसमें मुख्य रूप से रद्देपुरवा से बबनापुर तक की सड़क पर विशेष ध्यान था। इस सड़क के बन जाने से लगभग एक सैकड़ा गांव के लोगों को राहत मिलेगी पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद भ्रमण के दौरान उनके अनुरोध को स्वीकार किया है जिसमें उन्होंने जल्द ही रद्देपुरवा से बबनापुर तक की सड़क बनवाने की बात कही है। सड़क बनवाने के धन्यवाद कार्यक्रम में  बेहटी,सधई बेहटा, खुमारीपुर, मझरेता, सकतपुर, बरखेरा, बजेहरा, बबनापुर, हुसैनपुर सहोरा, काशीपुर,  फूल बेहटा, बन्नई,अल्लीपुर, के ग्राम प्रधान व सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

हिन्दीसंवाद के लिए सचिन जी की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने