लखनऊ पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत 26 कार्यों का शिलान्यास

क्षेत्र विकास निधि के 11 पार्कों के सौन्दर्यीकरण का भी शिलान्यास हुआ

लखनऊ की 10 प्रमुख सड़कों शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा

-आशुतोष टंडन

    लखनऊ: दिनांक: 28 सितम्बर, 2021

       उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने आज लखनऊ पूर्वी विधान सभा में मुख्यमंत्री अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के 26 कार्यों का शिलान्यास किया। इसके अलावा विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत 11 पार्कों के सौन्दर्यीकरण का भी शिलान्यास आज यहां इन्दिरा नगर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक संक्षिप्त सम्मेलन में किया।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने लखनऊ वासियों को बताया कि लखनऊ की 10 प्रमुख सड़कें जो इन्दिरा नगर, विकास नगर, लेबर चौराहा, गुलाचीन मंदिर, शालीमार डी ब्लाक, नीलगिरी आदि स्थानोें को जोड़ती हैं का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कों का भी नगर निगम द्वारा पुनर्निर्माण किया जायेगा।
नगर विकास मंत्री ने 735.19 लाख रूपये की लागत से जिन 26 कार्यों का शिलान्यास किया है वे काल्विन कॉलेज निशातगंज वार्ड, मलिन बस्ती बाबा पुरवा, मलिन बस्ती बेहन पुरवा, गाजीपुर गांव, खुर्रमनगर मलिन बस्ती, कामता बसंत विहार, हरिहर नगर, इस्माइलगंज प्रथम/द्वितीय वार्ड, शंकरपुरवा, कमता आदि बस्तियों को लाभान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत शंकरपुरवा, लोहिया नगर, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड, इन्दिरा नगर वार्ड, बाबू जगजीवन वार्ड, इन्दिरा नगर प्रियदर्शिनी वार्ड, रविन्द्र पल्ली पार्क/ब्रह्मपुरी पार्क, राजीव गांधी प्रथम वार्ड, गोमती नगर विराट खण्ड को आच्छादित किया जायेगा।  
उन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए याद दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गतिशील नेतृत्व में किस तरह से उ0प्र0 की जनता को कोविड-19 की भयानक विश्वव्यापी बीमारी से बचाया गया है। उन्होंने बताया कि जब कोविड-19 आया था तब प्रदेश में एक भी जांच की लैब नहीं थी, अब 234 लैब है। 10 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड की वैक्सीन मुफ्त में लग चुका है। पूरे प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ गया है और प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। गरीबों के लिए जहां पहले 17 हजार आवास बनाये जाते थे, वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 42 लाख आवास गरीबों को बनाकर उपलब्ध कराये गये। 44 योजनाओं में उ0प्र0 नं0 1 है।  
इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम, डूडा तथा अन्य अधिकारियों को समय से व गुणवत्तायुक्त कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार भी प्रकट किया।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री अजय द्विवेदी, प्रोजेक्ट ऑफिसर डूडा श्रीमती निधि बाजपेयी, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री कौशलेन्द्र सिंह, श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री कृष्ण प्रताप, श्री सोनू चतुर्वेदी, श्री राजेश सिंह गब्बर, पार्षदगण, श्री प्रमोद सिंह, श्री संजय राठौर, श्री हरिश्चन्द्र लोधी, श्रीमती हेमा सनवाल, श्रीमती अनीता पाल, श्री रामकुमार वर्मा, श्री मनोज अवस्थी सहित    श्री शैलेन्द्र राम, श्री विपीन अवस्थी, श्री पुरूषोत्तम पुरी, श्री अनूप सिंह, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री राकेश सिंह, श्री अरूण तिवारी, श्रीमती मिथलेश चौहान, श्री के0के0 जायसवाल व श्री राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने