जिले में सोमवार को डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। इनमें एनएस-1 किट की जांच में मिले 10 संदिग्ध हैं। वहीं छित्तूपुर में एलाइजा जांच में एक रोगी में डेंगू की पुष्टि हुई है। तीन घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। मलेरिया विभाग ने मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है।संदिग्ध रोगी पहड़िया, इंदिरापुर, शिवपुर, वीडीए कॉलोनी, चौबेपुर, तेलियाबाग, निराला नगर और सिगरा में मिले हैं। मलेरिया विभाग की टीम ने इनके घरों के आसपास छिड़काव करवाया। वहीं, 345 घरों की पड़ताल में तीन में लार्वा मिले। डेंगू मरीजों के चलते मंडलीय अस्पताल का संबंधित वार्ड फुल चल रहा है। कई निजी अस्पतालों में भी यही स्थिति है। वहीं प्लेटलेट की भी मांग बढ़ी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने