औरैया // संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लगीं 440 टीमों ने जिले के सातों ब्लाकों में घर घर जाकर जाँच की विभागीय आंकड़े बताते हैं कि टीमों ने कुल 2,39182 घरों में सात से 17 सितंबर तक अभियान चलाया इस दौरान 1793 गर्भवती महिलाएं और 4106 बच्चे टीकाकरण से वंचित मिले। 892 गर्भवती महिलाओं और 2778 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है 1659 मरीज विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मिले। इनमें खांसी बुखार के 1246, बुखार सर्दी के 179, डेंगू संभावित लक्षण के 54 मरीज मिले हैं डेंगू के लक्षण वाले सभी मरीजों के सैंपल लिए गए 28 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है जिले में सात डेंगू के मरीज मिल चुके हैं जिसमें एक की मृत्यु हो चुकी है क्षय रोग के लक्षण वाले 180 मरीज मिले हैं जिनकी जांच में 19 में टीबी पाई गई जिनका उपचार किया जा रहा है जिला अस्पताल में भी प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज आ रहे हैं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिन गांवों में मरीज मिले हैं, वहां टीमें जा रहीं हैं जब तक बीमारी समाप्त नहीं हो जाती, टीमें गाँव में प्रतिदिन जाती रहेंगी बीमारियों से बचाव के लिए विभाग द्वारा डीडीटी का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने