देवेन्द्रनगर से संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट

अन्न महोत्सव कार्यक्रम में किया गरीबो को किया अनाज वितरण 

ग्राम पंचायत सुन्दरा की सहकारी दुकान में समपन्न हुआ कार्यक्रम 

देवेन्द्रनगरः-  शनिवार को पूरे प्रदेश में गरीब तबके के लिये केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अतंर्गेत समंपूर्ण पन्ना जिले में एक साथ अन्न महोत्सव की शुरुआत की गई जिसमें देवेन्द्रनगर तहसील के अर्तंगत ग्राम पंचायत सुन्दरा की प्राथमिक साख सहकारी मर्यादित दुकान में अन्न महोत्सव की शुरुआत की गई कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया एवं देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी द्वारा हितग्राहीयेां को संबोधित किया गया वही हितग्रहीयें एवं अतिथियों के स्वागत के लिये महिलाओं द्वारा सुन्दरा  मन मोहक रंगबिरंगी रंगोली का निर्माण किया ततपश्चात कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत सुन्दरा के सरंपंच रमाकांत शुक्ला एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्राम केन्द्र संयोजक भाजपा एम एल विश्वकर्मा एवं उनके साथ भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री शैलेष अग्रवाल(शैलू) की उपस्थिति में कार्यक्रम समपन्न हुआ वही कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भारत माता के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्लवन एवं मालायापर्ण के द्वारा की गई इसके साथ सभी अतिथियों का स्वागत सेल्समेन विवेक कुमार द्विवेदी द्वारा किया वही श्री विश्वकर्मा द्वारा माननीय प्रदेश के मुखिया द्वारा दिये गये संदेश का वाचन किया गया एवं  भाजपा सरकार द्वारा चलाई जहाॅ जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ततपश्चात कार्यक्रम स्थल में अन्न महोत्सव में ग्रामीण महिलाओं एवं हितग्राहीयों द्वारा देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के उदबोधन को लाइव सुना गया ततपश्चात हितग्रहियों को अन्न वितरित किया गया वही कार्यक्रम में मुख्य रुप से पंचायत सचिव दिनेश बागरी,पटवारी शुभांगी केशरवानी, शिवरतन मिश्रा,अर्जुन पटेल रोजगार सहायिका द्रोपती पटेल, रामकरण पटेल, दीपक वर्मा ,भाई लाल रैकवार, दुलारे रजक, सहित हितग्राही उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार सेल्समेन विवेक कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने