इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन ने जुलूस निकालकर सीओ नानपारा का घेराव कर दिया ज्ञापन 

लगभग 2 घंटे ज्ञापन लेने नही आए एस डी एम 
डी एम से वार्ता के बाद ज्ञापन लेने पहुँचे एस डी एम, नही दिया कार्यवाही का कोई आश्वसन 


------------------------
नानपारा(बहराइच) पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन ने कोतवाली नानपारा के उपनिरीक्षक रवि यादव,अनुराग प्रताप सिंह, आरक्षी संतोष चौधरी  द्वारा ईरा के मुख्य प्रदेश संगठन सचिव जिब्राइल खान के साथ मे की गई अभद्रता किए जाने के संबंध में विरोध जुलूस निकालकर एस डी एम नानपारा को पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के संबंध में राज्यपाल को सम्बोधित मांग पत्र सौंपा इस दौरान भी पत्रकारों के प्रति लापरवाही स्थानीय प्रशासन की देखने को मिली ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व ही कार्यक्रम की लिखित जानकारी एस डी एम नानपारा को दी गई थी मगर उसके बाउजूद 2 घंटे तक पत्रकार उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नारे बाज़ी करते रहे और धरने पर बैठ गए जब डी एम से वार्ता की गई तब एस डी एम ज्ञापन लेने पहुँचे और ज्ञापन लेकर तुरंत निकल गए आश्वासन के दो शब्द भी एस डी एम ने पत्रकारों से नहीं कहे इससे साफ जाहिर होता है कि नानपारा प्रशासन पत्रकारों को बिल्कुल सम्मान देने के पक्ष में नहीं है बताते चलें कि ईरा से जुड़े पत्रकारों का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद नानपारा के मैरेज हाल में सुबह 10 बज़े से शुरू हो गया 12 बज़े पत्रकार जुलूस निकालकर सीओ नानपारा के ऑफिस पहुँचे और सीओ ऑफिस का घेराव कर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की उसके उपरांत कोई भी मजिस्ट्रेट जब ज्ञापन लेने नही आया तो सभी पत्रकार एस डी एम नानपारा के कार्यालय पर जाकर धरने पर बैठ गए मगर दो घंटे तक पत्रकारों का ज्ञापन लेने कोई भी मजिस्ट्रेट नही आया तो पत्रकारों ने इसकी शिकायत डी एम से की तब दो घंटे के बाद एस डी एम नानपारा राम आसरे वर्मा आनन फानन में ज्ञापन लेने पहुँचे तो पत्रकारों ज्ञापन पढ़कर सुनाना चाहा तो एस डी एम ने सुनने से इनकार कर दिया और ज्ञापन लेकर बिना कोई आश्वासन दिए गाड़ी में बैठकर चले गए इससे पत्रकारों में और भी अधिक रोष व्याप्त हो गया है इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि जब एक मजिस्ट्रेट का रवैया पत्रकारों के प्रति इस प्रकार का है तो पुलिस कर्मी पत्रकारों को कहां सम्मान देंगे सौंपे गए मांग पत्र में कोतवाली नानपारा के दरोगा रवि यादव,अनुराग प्रताप सिंह, सिपाही संतोष चौधरी को निलंबित करने, पत्रकारों के साथ मे अभद्रता करने वाले अधिकारियों पर 24 घंटे में कार्यवाही किए जाने, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज न करने सहित 10 मांगे शामिल रही हैं प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि 3 दिन में मांग पत्र पर अगर कार्यवाही नहीं की गई तो ईरा के पत्रकार भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईरा संरक्षक आर के वर्मा,इस्माईल अंसारी,शास्त्र तिवारी जिलाध्यक्ष, सेराज अहमद मंडल अध्यक्ष, श्याम कुमार मिश्रा,तंज़ील शेख, दिलशाद फ़ैज़ी,अब्दुल नासिर,सुमन राय, भगवती वर्मा,कलीम अब्बासी,गुलाम मुस्तफा,भूपेंद्र सिंह, शेर खान,कलीम अब्बासी,एम इकरामुल जिलाध्यक्ष श्रावस्ती,वसीम खान,रज़ा, फरीद खान,प्रिंस मिश्रा, लड्डन खान,सहित सैकड़ों ईरा के पत्रकार उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने