पूर्वांचल में आगामी एक सप्ताह तक बारिश के संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में गर्मी और उमस बरकरार रहेगी। यही आगे चलकर बारिश कराने में मददगार होगी। पूर्वांचल में पिछले रविवार की बारिश के बाद चार दिनों से आसमान से साफ है।बीएचयू के मौसम विज्ञानी डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मौसम में बारिश को लेकर अगले एक सप्ताह तक किसी प्रकार के परिवर्तन के संकेत नहीं दिख रहे। इस बीच मौसम की तल्खी बरकरार रहेगी और उमस में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के आसमान पर छाए बादल एक बार फिर बुंदेलखंड पर बने निम्न दबाव क्षेत्र की तरफ खिंचकर चले गए हैं। लिहाजा पूर्वांचल को अगले और कुछ दिन गर्मी और उमस का प्रकोप झेलना होगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद मौसम में कुछ बेहतरी होने की उम्मीद है। कारण कि दक्षिण पूर्व दिशा से नए बादल इस तरफ आ रहे हैं। बाबतपुर मौसम कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को तापमान में बढ़त दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। आर्द्रता पूरे दिन 70 फीसदी से ऊपर बनी रही। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में उतार चढ़ाव और उमस की अधिकता के कारण सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने