गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में सर्वोच्च सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील हैं तो इनकी सुरक्षा भी उसी अनुसार और बेहतर करनी होगी। गृहमंत्री ने रविवार की शाम को अतिथि कक्ष में निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम का एक पीपीटी प्रजेंटेशन देखा।

पीपीटी में मंदिर व धाम में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने दी। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को बताया कि श्रद्धालुओं को देखते हुए मंदिर परिसर, मंदिर चौक, यात्री सुविधा केंद्र,  मुमुक्षु भवन, भोग शाला, यूटिलिटी बिल्डिंग, सुरक्षा भवन बनाए जा रहे हैं।

इसमें से अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने मार्च 2019 में इसका का शिलान्यास किया था।   इस कॉरिडोर के जरिए गंगा नदी के ललिता घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर सीधे जुड़ रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने