प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के चयन में धांधली 

            गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों) 
अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पात्रों के चयन में मनमानी की शिकायत थम नहीं रही हैं। पात्रों के बजाय अपात्रों को योजना का लाभ देने की बात आम हो गई है। योजना का लाभ पाने के लिए पात्र अधिकारियों की परिक्रमा कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
कटेहरी विकास खंड के भरथुआ सरैया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संतराम वर्मा ने परियोजना निदेशक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि आवास आवंटन के पूर्व सभी लाभार्थियों के मकान की वीडीओग्राफी कराकर पात्रता सूची बनायी जाए। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत भरथुआ सरैया में आवास की पात्रता सूची बनाने में काफी अनियमितता की गई है। जिनके पास छप्पर व मिट्टी के मका न है वह परिवार पात्रता सूची से बाहर है। जो लोग प्रधान व दलालों से संबंध रखते हैं वे आवास का लाभ परिवार के अन्य सदस्यों को दिलाने में माहिर हैं। इतना ही नहीं गांव में कई लोग आवास का लाभ लेकर उसे बेंच कर पलायन भी कर चुके हैं। उन्होंने प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। अकबरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत भितरीडीह निवासी शिवमूर्ति पत्नी स्व. राम लगन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आवास चयन सूची से नाम काटने की शिकायत की है। विधवा ने पत्र में कहा है कि वह गरीब बेसहारा महिला है जिसके पास छप्पर शुदा मकान है। उसका नाम आवास सूची में था लेकिन सुविधा शुक्ल न देने के कारण उसका नाम सूची से काट दिया गया। गांव के राजमणि, अनीता देवी, श्यामा देवी, किसनावती, संगीता, मालती व मंजू ने भी पात्र होने के बावजूद सूची से नाम काट देने का आरोप लगाया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने