उतरौला(बलरामपुर)
मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड निवर्तमान प्रदेश सचिव आदिल हुसैन व लोकप्रिय समाजसेवी महफूज गनी ने राज्यपाल को संबोधित आठ सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला डॉ नगेंद्र नाथ यादव को सौंप कर शीघ्र समाधान के मांग की है।
ज्ञापन में कहा है कि मंडल की सबसे पुराने तहसील होने के बावजूद अव्यवस्थाओं का बोलबाला है।
उतरौला तहसील अंतर्गत ग्राम पाला, पाली, केवटली, मटेरिया कर्मा, बनियाभारी, मोहनजोत, बाघाजोत, नंदोरी, भरवलिया, हासिमपारा, मस्जिदिया, बौड़िहार, सेखुइया ,गोनकोट सहित दर्जनों गांव बाढ़ व कटान से प्रभावित हैं।
सैकड़ों हेक्टेयर खेती तबाह व बर्बाद हो रही है। बाढ़ में नष्ट हुई खेती के नुकसान के जांच कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने, नाव की व्यवस्था किए जाने, स्वास्थ्य संबंधी उपचार हेतु चिकित्सकों की टीम आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, कीटनाशक का छिड़काव, पशुओं का चारा उपलब्ध कराने , ग्रामीणों को बाढ़ राहत किट व लंच पैकेट की व्यवस्था कराए जाने, पिपरा घाट पर खाली पड़े पीपा पुल को ग्राम नंदोरी भरवलिया के बीच बह रही राप्ती नदी पर स्थापित कराने, जनपद के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराने, नहर विभाग द्वारा पानी छोड़ने के कारण सादुल्लाह नगर क्षेत्र के किसानों की बर्बाद हुई सैकड़ों हेक्टेयर खेती का मुआवजा दिलाए जाने,  बाढ़ में डूबने के कारण हुई मृत्यु का आकलन कर प्रत्येक व्यक्ति को छ लाख का मुआवजा दिए जाने। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गौशाला में रह रहीं गायों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर चारे पाने की उचित व्यवस्था कराए जाने के मांग के है। 
सपा ने वर्तमान प्रदेश सचिव आदिल हुसैन ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया जाएगा।
इस दौरान धर्मराज यादव, अकबर अली, राजन प्रसाद, शंकर यादव, पीआर यादव, बंसीलाल यादव, अलमदार हुसैन, अली हुसैन, अतीक खान, अजीत मौर्य, दीपक गुप्ता, खलील खान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने