उतरौला
देवरिया मैनहा गांव में ऊसर, बंजर व नवीन परती की जमीन उपलब्ध होने के बावजूद खलिहान की जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण राम मिलन ने सीडीओ को शिकायती पत्र देकर खलिहान की जमीन को खाली रखने की मांग की है। आरोप है कि गाटा संख्या 367 खलिहान की जमीन है। जबकि लिए लेखपाल ने उक्त निर्माण के लिए गाटा नंबर 368, 424 व 674 चिन्हित किया था। पूर्व में की गई शिकायत के बाद बीस जुलाई को लेखपाल की रिपोर्ट के बाद एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव ने प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया था। उक्त आदेशों के बाद 23 जुलाई को 54 हजार तथा 29 जुलाई को 60 हजार रुपयों का भुगतान भी करा दिया गया। शिकायत कर्ता ने ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सीडीओ रिया केजरीवाल को प्रार्थना पत्र दिया है। सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने