उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में संचालित गौशाला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।गोवंशों की चारा व्यवस्था के नाम पर जिम्मेदार धनों का बंदरबांट कर मालामाल हो रहे हैं।
       शहर हो या गांव सभी जगह गौवंश की दुर्दशा हो रही है।ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन गौवंश सड़क दुर्घटना का शिकार न हो,इन सड़क दुर्घटनाओं में तड़प तड़प कर मौत न होती हो।खाने पीने की तलाश में सड़कों, गलियों व सड़कों पर भटकती गौवंश सड़क किनारे और सड़कों पर बैठी गायों को बचाने के प्रयास में तमाम सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।रात में बैठे गोवंश सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन रही हैं। जानवरों के सड़क पर आ जाने से सबसे ज्यादा बाइक सवार मौत का शिकार होते हैं। गौशाला में समूची व्यवस्था न होने से सड़कों पर कुछ देर उन्हें ठौर मिलता तो है लेकिन सड़क दुर्घटना में कब हमेशा के लिए बैठ जाएं या जान चली जाए इस बात का डर हर पल बना रहता है। गौवंश के हित की बात तो सभी करते हैं लेकिन इनकी दुर्दशा देखकर भी अनदेखी कर रहे हैं यही वजह है कि गौवंश तिल तिल कर जीते हैं और तड़प तड़प कर मर रहे हैं।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने