काकोरी काण्ड की वर्षगांठ वीर अमर शहीदों को किया गया नमन 

विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर प्रभातभेरी  को किया रवाना
उतरौला (बलरामपुर) आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत काकोरी काण्ड की 96वीं वर्षगांठ पर भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में वीर अमर बलिदानियों के प्रति श्रध्दासुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात उतरौला विधायक  राम प्रताप वर्मा ने  हरी झण्डी दिखाकर प्रभातभेरी को रवाना किया। प्रभातभेरी विद्यालय से खाकीदास मंंदिर, दुःखहरण नाथ एवं पोखरे के  से होते हुए विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। इस दौरान मोहम्मद युसुफ उस्मानी के एनसीसी कैडेट्स एवं भारतीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा वीर अमर शहीदों का गुणगान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि वीर अमर  शहीदों की बदौलत ही हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई है। हमें उनकी दी गई कुर्बानी को हमेशा स्मरण रखते हुए देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मोहम्मद युसुफ उस्मानी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खां ने कहा कि काकोरी काण्ड बलिदानियों ने देश के युवाओं में जोश,उत्साह एवं उमंग का संचार कर दिया था। उनके अदम्य साहस ने आजादी के मार्ग को प्रशस्त किया। भारतीय विद्यालय के प्रधानाचार्य के०के० सरोज ने कहा कि जंग ए आजादी की सबसे अहम घटनाओं में शुमार काकोरी काण्ड की घटना अत्यंत महत्वपूर्ण है। 9 अगस्त,1925 ई० में शाहजहांपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन को देश के वीर सपूतों ने काकोरी स्टेशन के पास ब्रिटिश हुकूमत का खजाना लूट लिया था। इस काण्ड में राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खांन, राजेन्द्र लाहिड़ी, रोशन सिंह, चन्द्रशेखर आजाद,सचिन्द्र बख्शी, केशव चक्रवर्ती, मन्मथनाथ गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, मुकुंदी लाल गुप्ता,सचिन्द्र सान्याल, बनवारीलाल आदि शामिल थे। इस काण्ड के पश्चात ब्रिटिश हुकूमत ने कई क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। अंग्रेजी शासन ने राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रोशन सिंह,राजेन्द्र लाहिड़ी को 1927 में फांसी दे दी। सचिन्द्र  बख्शी व सचिन्द्र सान्याल को काला पानी तथा अन्य क्रान्तिकारियों को 4 साल से 14 साल तक कैद की सजा सुनाई गई। इस घटना ने आजादी के आन्दोलन को और मजबूत कर दिया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, भाजपा के बौद्धिक प्रकोष्ठ के संयोजक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिलापंचायत प्रतिनिधि राम प्रताप, अंकुर गुप्ता, दद्दन, विद्यालय के शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद, उत्तम कुमार श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्लाम, सुरेंद्र कुमार, दीपक चौरसिया, दुर्गेश कुमार, रघुवंश पाण्डेय, अरुण सिंह, कृष्ण कुमार, प्रधान लिपिक अमरेश पाण्डेय, सीताराम वर्मा, ईश्वर सरन वर्मा, मंगल प्रसाद, इन्द्र बहादुर, बीरेंद्र,सुनील द्विवेदी,राजेन्द्र तिवारी नानबाबू,एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।

उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने