कोरोना का टीका लगे बिना ही लोगों के पास टीकाकरण हो जाने का मैसेज पहुंच रहा है। इस मैसेज के बाद लोगों को टीका लगवाने में काफी परेशानी हो रही है।वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण के लिए मारामारी की स्थिति है। ऐसे में कोविन पोर्टल की तकनीकी चूक लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। उनके नाम से आया मैसेज देख कर स्वास्थ्य कर्मचारी उन्हें टीकाकरण केन्द्रों से लौटा दे रहे हैं। यह कहते हुए कि आपको तो टीका लग चुका है। नदेसर निवासी एमए रहमान और मलदहिया के पंकज कुमार उन लोगों में हैं जिन्हें टीका लगा नहीं लेकिन टीकाकरण का मैसेज आ गया। इसकी शिकायत कोविड कमांड सेंटर पहुंच रही है। लोग ट्वीटर पर भी शिकायतें कर रहे हैं। वहीं सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि यह पोर्टल की तकनकी खामी के चलते हो रहा है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को टीका लगेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने