*कोटे पर राशन लेने जा रही महिला ने नदी में डूब रहे दो युवकों की बचाई जान*
बहराइच। पूरा मामला तहसील महसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटिया का है जहां पर खेत को पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे दो युवक नदी में डूबने से बाल-बाल बचे।   पानी का बहाव तेज होने के कारण भानु प्रताप बाजपेई पुत्र तीरथ राम बाजपेई एवं प्रेम नारायण बाजपेई पुत्र गुरुदीन बाजपेई   नदी में डूबने लगे नदी में डूब रहे दोनों युवकों को कोटे पर राशन लेने जा रही महिला सुघरा सिंह पत्नी राम सिंह ने देखा तब  तुरंत चिल्लाते हुए ग्रामीणों को आवाज लगाते हुए नदी  में  कूद गई  और अपनी साड़ी खोलकर पानी में फेंका साड़ी का सहारा लेकर नदी में डूब रहे भानु बाजपेई   नदी का किनारा धीरे-धीरे पकड़ा। तथा महिला के चिल्लाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए उन्हीं ग्रामीणों में से एक ग्रामीण नन्हे सोनकर पुत्र नारायण सोनकर ने नदी में कूदकर डुबकी लगाकर किसी तरीके से प्रेम नारायण बाजपेई  को  खोज निकाला। दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार चल रहा है समाचार लिखे जाने तक डॉक्टर से जानकारी  मिली कि हालत सुधर रही है।जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद की जा रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने महिला  को धन्यवाद दिया। और समाचार प्रकाशन के माध्यम से प्रशासन से उम्मीद की जाती है कि महिला का उत्साह बढ़ाने के लिए कोई अग्रिम ठोस कदम उठाया जाएगा।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने