राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के प्रतिनिधिमंडल ने नवागत सीडीओ अभिषेक गोयल से शनिवार को शिष्टाचार मुलाकात की। प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय ‘शेखर के नेतृत्व में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने सीडीओ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।वाराणसी में बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प के कार्यों पर चर्चा हुई। साथ ही योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से सीडीओ को अवगत कराया गया। वार्ता के दौरान सीडीओ ने शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सीडीओ का ध्यान पंचायत चुनाव के दौरान दिवंगत हुए शिक्षकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि की सूची में छूट गए चार शिक्षकों के आश्रितों की ओर दिलाया। मुलाकात के दौरान सत्य प्रकाश पाल, दिनेश चंद, ज्योति प्रकाश, गोपेश यादव, आशा पाठक, सुशील कुमार, रमा रुखैयार, राजन सिंह, सुधारानी, आशुतोष पांडेय, रितु ओबराय, गीता गुप्ता और अमिताभ राय उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने