भीटी, अम्बेडकरनगर।मुख्य विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी ने विकास खण्ड भीटी के केवारी परमानन्द स्थिति गौशाला का निरीक्षण कर वहां के इंतजाम को देखा। उन्होंने बिल्डिग के भीतर घूमकर जायजा लिया और जरूरी जानकारी लेकर गौवंशो की संख्या के बारे में पूछताछ की।मौके पर 327 गौवंश पाए गएमुख्य विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी अनुराग सिंह ने पहुँचकर  गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ डीपीआरओ ने भी गौशाला का निरीक्षण किया।  परिसर में बने रैंप, सांड व गाभिन गायों के बांधे जाने की जगह, चारे का कमरा, हवा व पानी की व्यवस्था के साथ पूरे भवन को पैदल ही घूमकर देखा। गोवंश के लिए पर्याप्त चारा घोषाल पशु आहार उपलब्ध था बरसात के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह को जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिससे गोवंशो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो न हो। जैतपुर पशु आश्रय से बिना किसी पशुधन की  हानि हुए उन्हें वहां से स्थान्तरित किए जाने पर यह जाने पर कर्मचारियों की सराहना करते हुए। सतत निगरानी बनाए रखने के के लिए निर्देशित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने