मुहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
उतरौला (बलरामपुर) : मुहर्रम के मद्देनजर कोतवाली मे मंगलवार को धर्मगुरुओं, ताजिएदारों व मुहर्रम कमेटी के लोगों की बैठक बुुलाई गई। बैठक में मुहर्रम मनाने के लिए शासन की गाइडलाइंस की जानकारी दी गई। सीओ उदयराज सिंंह ने कहा कि कोरोना के कारण घरों मे छोटे      आकार वाले ताजिए रखने की सशर्त अनुमति दी गई है। ताजिया विसर्जन जुुलूूूस में केवल परिवार के सीमित सदस्य ही शामिल होंगे। मजलिसों का आयोजन घरों के भीतर कोविड नियमों की परिधि में किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर न तो ताजिए रखे जाएं न ही मजलिसों का आयोजन किया जाए। लाउडस्पीकर का प्रयोग माननीय न्यायालय के आदेशों के तहत सीमित ध्वनि में ही किया जाए। पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू है इसलिए सार्वजनिक रूप से पांच से अधिक लोगों की भीड़ जमा न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें। एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव ने कहा कि नगर पालिका के ईओ को सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। बिजली की आपूर्ति शेड्यूल के मुताबिक करने व कम से कम शट डाउन लेने का आदेश जेई प्रवेश कुमार को दिया। इससे पूर्व मौलाना मुफ्ती जमील अहमद ने मांग रखी कि जामा मस्जिद के सामने मुहर्रम के दरम्यान ढोल-नगाड़े न बजाए जाएं। उन्होंने  शासन के गाइडलाइंस का पालन करने की ताकीद सभी तंजीमों को दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह,, जेई प्रवेश कुमार, ओम प्रकाश सिंह, जान मो,, सब इंस्पेक्टर खादिम सज्जाद, महेंद्र सिंह, राम सुभग दुबे, पवन कन्नौजिया, निलोफर, राम नारायण, अमरजीत, डी डी राय, शमशाद अली, संदीप कुमार शिया धर्मगुरु जायर अब्बास, मौलाना अफजल, हसन हैदर, मुहम्मद शमीम, काजी अल्ताफ, हकीम फरमान, छोटे खां, समीर रिजवी, ऐमन रिजवी, मो सईद, हकीम फरमान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तालीम अली,सलमान रब्बानी खान,अबरार खान, मौलाना अजमत, मो हनीफ, अन्नू जाफरी, समेत तमाम ग्राम प्रधान वा अनेक व्यक्ति  मौजूद रहे।कोतवाली मे मंगलवार को धर्मगुरुओं, ताजिएदारों व मुहर्रम कमेटी के लोगों की बैठक बुुलाई गई। बैठक में मुहर्रम मनाने के लिए शासन की गाइडलाइंस की जानकारी दी गई। सीओ उदयराज सिंंह ने कहा कि कोरोना के कारण घरों मे छोटे      आकार वाले ताजिए रखने की सशर्त अनुमति दी गई है। ताजिया विसर्जन जुुलूूूस में केवल परिवार के सीमित सदस्य ही शामिल होंगे। मजलिसों का आयोजन घरों के भीतर कोविड नियमों की परिधि में किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर न तो ताजिए रखे जाएं न ही मजलिसों का आयोजन किया जाए। लाउडस्पीकर का प्रयोग माननीय न्यायालय के आदेशों के तहत सीमित ध्वनि में ही किया जाए। पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू है इसलिए सार्वजनिक रूप से पांच से अधिक लोगों की भीड़ जमा न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें। एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव ने कहा कि नगर पालिका के ईओ को सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। बिजली की आपूर्ति शेड्यूल के मुताबिक करने व कम से कम शट डाउन लेने का आदेश जेई प्रवेश कुमार को दिया। इससे पूर्व मौलाना मुफ्ती जमील अहमद ने मांग रखी कि जामा मस्जिद के सामने मुहर्रम के दरम्यान ढोल-नगाड़े न बजाए जाएं। उन्होंने  शासन के गाइडलाइंस का पालन करने की ताकीद सभी तंजीमों को दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह,, जेई प्रवेश कुमार, ओम प्रकाश सिंह, जान मो,, सब इंस्पेक्टर खादिम सज्जाद, महेंद्र सिंह, राम सुभग दुबे, पवन कन्नौजिया, निलोफर, राम नारायण, अमरजीत, डी डी राय, शमशाद अली, संदीप कुमार शिया धर्मगुरु जायर अब्बास, मौलाना अफजल, हसन हैदर, मुहम्मद शमीम, काजी अल्ताफ, हकीम फरमान, छोटे खां, समीर रिजवी, ऐमन रिजवी, मो सईद, हकीम फरमान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तालीम अली,सलमान रब्बानी खान,अबरार खान, मौलाना अजमत, मो हनीफ, अन्नू जाफरी, समेत तमाम ग्राम प्रधान वा अनेक व्यक्ति  मौजूद रहे।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने