जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से जूझने वाले जनपद के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को पहली बार जिला कोरोना मुक्त हो गया। वर्तमान में एक भी सक्रिय मरीज जिले में नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतते हुए अनवरत कैंप लगाकर लक्षण वालों की जांच और नमूना ले रहा है। जिले में अब तक 22,569 पाजिटिव मिले हैं, वहीं 6,45,342 लोगों की जांच की गई। इनमें एंटीजन से 3,96,682 और आरटी-पीसीआर से 2,48,660 लोगों की जांच की गई।

कोरोना की दूसरी लहर की मार्च के अंत से हुई शुरुआत अप्रैल में पूरी तरह रफ्तार पकड़ ली। अस्पताल से लेकर श्मशान तक भीड़ लग गई थी। महामारी के संक्रमण के कारण चहुंओर हाहाकार मचा हुआ था। शासन-प्रशासन की सक्रियता और जनमानस की जागरूकता का परिणाम रहा कि जनपद कोरोना मुक्त हो गया है। शनिवार को जहां एक भी पाजिटिव मरीज नहीं मिले वहीं रिकवरी दर 99.14 फीसद है। इतना ही नहीं सक्रिय मरीजों की संख्या एक भी नहीं बची है। महामारी से संक्रमित होने वालों संख्या 22,569 पहुंच गई है, जबकि 22,334 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में मरने वालों की संख्या 235 है। संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी विकास खंडों में टीमों ने कैंप लगाकर 4,365 लोगों की जांच की। इनमें 1,958 का एंटीजन किट व 2,407 का आरटी-पीसीआर के लिए नमूना लिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जनपद कोरोना मुक्त हो गया है, लेकिन अभी भी सतर्कता आवश्यक है। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। वैक्सीन लगवा चुके लोग भी लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जनपद में टीकाकरण के साथ ही कोविड जांच अनवरत चलती रहेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने