भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बीएचयू आईआईटी) की एक शोध टीम ने पिटलूम का उपयोग करने वाले बुनकरों के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई कुर्सी बनाई है। टीम के अनुसार यह सीट बुनकरों की पीठ को सहारा देने और जांघों को आराम देने में मदद करेगी। इससे बुनकरों में मसक्यूलोस्केलेटल डिसऑर्डर (एमएसडी) होने का खतरा कम होगा

इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. डॉ. प्रभाष भारद्वाज ने बताया कि वाराणसी के हथकरघा उद्योग में बुनकरों को एक जगह बैठकर रोजाना 12 घंटे लगातार काम करना पड़ता है। इस वजह से उन्हें मसक्यूलोस्केलेटल डिसऑर्डर का सामना करना पड़ता है। सर्वे के मुताबिक ज्यादातर बुनकरों को कमर और जांघ में दर्द की शिकायत रहती है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने