उतरौला (बलरामपुर)श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को कस्बे के दुखहरण नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा।
       दुखहरण नाथ मंदिर पर सुबह से ही बम बम भोले के जयकारों के साथ जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। मंदिर के द्वार पर महिला व पुरुष की अलग अलग कतार लगा रहा।कोरोना गाइड लाइन के अनुसार श्रद्धालु मुंह पर मास्क लगाकर दो गज की दूरी पर कतारबद्ध खड़े होकर एक एक कर जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश किया। एक ओर जहां मंदिर के बाहर पूजा सामग्रियों की दुकानें सजी रहीं वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर के बाहर पुलिस व महिला आरक्षियों की तैनाती रही। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह सुरक्षा व्यवस्था की जायजा के लिए मंदिरों का भ्रमण करते दिखे।




उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने