औरैया // सहार कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर टीकाकरण केंद्रों पर मारामारी मची हुई है शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज लगनी थी लेकिन कई केंद्रों पर लोग पहली डोज के लिए स्लाट बुक कराकर पहुंच गए सहार स्वास्थ्य केंद्र में लोग सुबह छह बजे से ही किल्लत को देखते हुए लाइन में खड़े नजर आए। यहां मारामारी के बीच 10 बजे से टीके लगने शुरू हुए शनिवार को जिले में 30 केंद्रों पर 4124 लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई गई वैक्सीन की समय से उपलब्धता न होने के कारण जिले में टीकाकरण केंद्रों की संख्या दिन पर दिन कम होती चली जा रही है वहीं अगस्त माह के अंत में तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को लेकर हर कोई वैक्सीन लगवाने के लिए आतुर नजर आ रहा है शनिवार का दिन दूसरी डोज के लिए निर्धारित था इसके बाद भी पहली डोज के लिए स्लॉट बुक करा कर लोग पहुंचे टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने को लेकर मारामारी मची रही सबसे खराब स्थिति सहार स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिली।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने