अन्य महोत्सव के दौरान अंत्योदय कार्ड धारकों को खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए*

*गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्य सामग्री का वितरण*

जरवल बहराइच।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया है। उसी के तहत आज जनपद बहराइच के जरवल विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत (हसनापुर) धंवरिया में कोटेदार आनन्द कुमार श्रीवास्तव के दुकान पर भी अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी बहराइच के जिला प्रभारी राजेश श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। उसके बाद प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न को कोटेदार के द्वारा वितरित किए गए बैग में वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाकर खूब सजाया गया था। जिसमें रंग बिरंगे फूलों तथा गुब्बारे लगाये गये थे। पंडाल में पहुंचने वाले राशन कार्ड धारकों को साबुन से हाथ धोना - सेनीटाइजर का प्रयोग कराकर खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, विभाग, शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी लगाएं गये थे। इस अवसर पर सुरेश कुमार वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, सरोजनी गुप्ता,सी एच ओ डा लक्ष्मी, आशा बहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



तहसील कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने