*चलती सड़क पर ट्रक बनी आग का गोला*
****डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ***

*सोहावल*-अयोध्या।राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से अयोध्या की ओर दवा लादकर जा रही ट्रक     में लखौरी व धन्नीपुर के बीच ओवर ब्रिज के नीचे बीती रात लगभग12 बजे अचानक धुँआ उठने लगा और धू धू कर जलने लगी।ड्राइवर रज्जन मिश्रा ने जब ट्रक में धुआं व आग की लपटें देखी तो सड़क के किनारे ओवर ब्रिज के नीचे रोड के किनारे ट्रक को खड़ी करके फायर बिग्रेड को फोन किया।ट्रक चालक के अनुसार रात्रि 12 बजे फोन करने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी लगभग डेढ़ घंटा लेट लगभग डेढ़ बजे आई।तब तक ट्रक में लदी सारी सामग्री जलकर राख हो चुकी थी।मौके पर मौजूद ड्राइवर रज्जन मिश्रा ने बताया कि ट्रक में हिमालया कम्पनी की दवाइयां लादकर लखनऊ स्थित एक ट्रांसपोर्ट के जरिये गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया।चालक के अनुसार ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्ट मालिक सावंत साहब अब आये हैं और थाने पर रपट लिखाने गये हैं।इस बारे में रौनाही थाने के एस एस आई शमशाद अली ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलते ही उचित कार्यवाही की जाएगी।इस घटना में भी एन एच ए आई व टोल कर्मियों की लापरवाही पुनः सामने आई है।भाजपा नेता डी एल गोश्वामी और अनिल गुप्ता के अनुसार  राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी घटना दुर्घटना व वाहन में आग लग जाने पर एन एच ए आई की भी जिम्मेदारी बनती है।गोस्वामी के अनुसार लोकल वाहन स्वामियों से भी भारी भरकम टोल टैक्स वसूलने वाला टोल प्लाजा भी यात्रियों की मुसीबत में अपने दायित्वों से कोसों दूर भागता है।टोल प्लाजा से घटना स्थल बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर है।बावजूद इसके पूरी ट्रक जल जाने के बाद भी पूरी रात व अभी तक समाचार लिखे जाने तक कोई झांकने तक नहीं गया।इस बारे में भाजपा मंडल अध्यक्ष पश्चिमी विनोद गौड़ ने बताया कि संबंधित विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के बारे में शीर्ष ही भूतल परिवहन मंत्री को शीघ्र ही पत्र लिखा जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने