भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पूरे जनपद में भाजपाइयों ने मनाया अन्न दिवस

बलरामपुर । प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण अन्न योजना के तहत पूरे प्रदेश में 5 अगस्त को अन्न दिवस मनाया गया जिसके तहत प्रदेश के 80 हजार राशन वितरण की दुकानों से मुफ्त प्रति यूनिट 5 किलो राशन उपलब्ध कराया गया । जनपद में भी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राशन की दुकानों पर उपस्थित होकर अन्न दिवस मनाया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुना । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने विकास खंड तुलसीपुर के रमवापुर ग्राम पंचायत में अन्न दिवस मनाते हुए पात्रों को मुफ्त राशन का वितरण थैलों में वितरित किया । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इसके लिए आभार प्रकट किया और कहा कि कोई  भूखा न रहे इस भावना के साथ और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की परिकल्पना के साथ सभी वर्गों के लोगों को बिना किसी भेदभाव के कोरोना महामारी में देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और इस वर्ष भी नवम्बर माह तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जायेगा । भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में और मंडलों में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अन्न दिवस मनाते हुए राशन वितरण किया ।



बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने