नगर में जाम का कारण बनी अनियंत्रित रूप से खडी हो रही प्राइवेट बसें

डग्गामार वाहनों की भरमार जिम्मेदार लाचार

            गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। डग्गामार वाहनों के मकड़जाल को तोड़ने में प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में संचालित होता अवैध स्टैंड अफसरों को मुंह चिढ़ा रहा है। डग्गामार वाहनों से रोज यातायात सिस्टम ध्वस्त होता है।
शहर को जाम से बचाने के लिए विक्रम, बिना परमिट के ऑटो रिक्शा, बिना पंजीयन के ई रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध है। शहर में नासूर बनी जाम की समस्या को दूर करने के लिए निजी स्वार्थ में लिप्त यातायात पुलिस द्वारा महज खानापूर्ति की जाती है, लेकिन यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है। शहर में दौड़ने वाले अवैध टेंपो जाम का कारण बन रही हैं। हर समय लगे रहने वाले जाम के चलते यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों व राहगीरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।बताया जाता है कि पुलिस व आरटीओ के कर्मचारियों की मिलीभगत से इन बसों का संचालन हो रहा है। जिसके चलते शहर में जाम तो लग ही रहा है इन बसों के चलते रोडवेज को भी रोजाना हजारों रुपये के राजस्व का चूना लग रहा है। फिर भी इस ओर विभागीय अधिकारी कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।नगर में विभिन्न स्थानों से संचालित होने वाले डग्गामार वाहन राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।इन वाहनों की वजह से अक्सर जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने