(जौनपुर) : वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के लिए केंद्रों पर भीड़ बढ़ने लगी है। नियमित आपूर्ति न होने कारण आएदिन वैक्सीन का स्टाक खत्म हो जा रहा है। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन न होने से आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अधीक्षक के समझाने और अगले दिन वैक्सीन आने पर वैक्सीनेशन के आश्वासन पर सभी लोग घर लौट गए।

वैक्सीन लगवाने के लिए क्षेत्र के लगभग एक हजार की संख्या में लोगों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्र हो गई, जबकि वैक्सीन सीमित मात्रा में ही थी। भीड़ देख चिकित्साधीक्षक एके सिंह ने लोगों से कहा कि वैक्सीन कम है आप लोग अन्य केंद्र अथवा अगले दिन वैक्सीनेशन करा लें। इसके बावजूद लोगों की संख्या कम नहीं हुई। जब वैक्सीन खत्म हो गई तो लोगों ने आरोप लगाया सुबह सात बजे से ही लाइन में खड़े थे, लेकिन एक बजे के बाद बताया गया वैक्सीन नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में शंभू नागर, शिवम यादव, संतोष नागर, राजू यादव, राजकुमार राजभर, प्रभुनाथ यादव, संजय विश्वकर्मा, राजेश निषाद, रेखा देवी, शशिकला, नाजिया आदि थीं। जिले में 15,579 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने