शहरवासी मंगलवार को बिजली कटौती से त्रस्त रहे। शहर के कई इलाकों में दो से तीन घंटे आपूर्ति बाधित होने से उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया। वहीं परेशान लोग बड़ी संख्या में विद्यापीठ उपकेंद्र पहुंच गए। गेट बंद देख वे आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।शोरगुल पर कर्मचारी उपकेंद्र से निकले और बताया कि बिजली रात 12 बजे के बाद आएगी। इसके बाद भी जनता गेट पर डटी रही। उधर, लोगों का आरोप है कि बिजली बंद होने की जानकारी के लिए विद्यापीठ उपकेंद्र पर जब भी कॉल की जाती है वह बंद मिलता है या फिर कोई उठाता ही नहीं है। वहीं शाम को हुई बारिश के बाद श्रीनगर कॉलोनी की बिजली करीब एक घंटे गुल रही। सिगरा में तार पर विशालकाय पेड़ गिर गया। इससे बादशाह बाग कॉलोनी और काशी विद्यापीठ इलाके में अंधेरा छाया रहा। सिगरा स्थित बैंक कॉलोनी में शाम पांच बजे बिजली कट गई। यहां रात दस बजे तक बिजली नहीं आई। उधर, ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते बिरदोपुर, आजादनगर, मंडुवाडीह फीडर को मंगलवार को भी दोपहर 2:20 से 2:40 बजे तक बंद रखा गया। दौलतपुर उपकेंद्र में 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन होने से दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने