NCR News: जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) ने बसों के रूट में बदलाव किया है। इस अवसर पर पूजा अर्चना के लिए लक्ष्मी नारायण मन्दिर और छतरपुर मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।पैदल यात्रियों की भीड़-भाड़ की आशंका को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने मन्दिर मार्ग तथा पेशवा रोड से होकर गुजरने वाली बस रूट में बदलाव किए हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर ये बदलाव किए गए हैं।रूट संख्या 803, 966, 990, 990,  990 एक्स सहित लिंक रोड से गोल मार्केट के बीच मंदिर मार्ग के बजाय पंचकुईयां रोड राम कृष्णा आश्रम मार्ग होकर जाएंगी। रूट संख्या 521 और 522 की बसें कनॉट सर्कल से करोल बाग मेट्रो स्टेशन से होकर गुजरने वाली बसें गोल मार्केट से पेशवा रोड, मंदिर मार्ग के बजायराम कृष्ण आश्रम मार्ग और पंचकुइयां रोड होकर गुजरेंगी।रूट संख्या 160, 310, 610, 610 ए, 962 बसें गोल मार्केट पहुंचकर भाई वीर सिंह मार्ग और इससे आगे अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी। डीटीसी ने त्योहार के मौके पर रूट में किए गए बदलाव का पालन करने के निर्देश दिए हैं। सफदरजंग अस्पताल, गोल मार्केट और छतरपुर मंदिर पर यात्रियों को बसों में सवार होने या उतरने के दौरान सहायता के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने