+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++अयोध्या २८/०८/२०२१ *व्यापार अधिकार मंच अयोध्या के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधियों की आज अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक संयोजक सुशील जायसवाल जी के अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय पर अत्यंत गरमा गर्मी के माहौल में हुई जिसमें प्रमुख विषय कुमारगंज बाज़ार में फोरलेन के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण तोड़फोड़ व्यापारियों एवं वहाँ के निवासियों के हितों एवं समस्याओं की अनदेखी करते हुए हज़ारों लोगों को पीड़ित कर दिया* रहा, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मुसीबत के समय साथ देते तो हज़ारों लोगों के विध्वंस और आर्थिक नुक़सान को रोका जा सकता था, ऐसे लापरवाह व ग़ैर ज़िम्मेदार मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के विरुद्ध सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर भारतीय जनता पार्टी को पत्र लिखा जाएगा कि भविष्य में टिकट ना दिया जाए । संगठन के संयोजक सुशील जायसवाल जी ने कहा कि भगवान श्री रामचन्द्र जी का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है ये हम लोगों के लिए दिव्य स्वप्न को साकार होने जैसा, परंतु फोरलेन चौड़ीकरण एंव विकास के नाम पर इस तरह का  आतंक बर्दाश्त नहीं हम कोई आतंकवादी और दुश्मन देश के सिपाही तो थे नहीं कि हमें अंतिम मौक़ा भी नहीं मिल सकता, उन्हें भी सरकार मौक़ा देतीं हैं शीघ्र ज़िलाधिकारी महोदय से प्रतिनिधि मंडल मिलकर भ्रम व दुविधा पैदा करने वाले ग़लत तरीक़े से सर्वेक्षण व मुआवज़ा देने सहित अन्य विषयों को संज्ञान में लाते हुए कार्यवाही और समस्याओं का निराकरण कराने का लोकतांत्रिक प्रयास किया जाएगा । बैठक में प्रमुख रूप से ज़िला प्रभारी कमल कौशल ज़िलाध्यक्ष अरूण गुप्ता इनायत नगर बैजनाथ वैश्य, दिनेश कौशल कुमारगंज , अशोक गुप्ता बीकापुर, ध्रुव गुप्ता मयाबाजार, स्वामी शरण सोनी विमल गुप्ता काँटा मुबारकगंज, सतीश गुप्ता अमानीगंज, रमेशचन्द्र जायसवाल महनगर अध्यक्ष, श्याम किशोर कौशल बारून आदि ने सम्बोधित करते हुए व्यापारियों की सरकार में व्यापारियों की बात ना सुनने की पीड़ा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने