*75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहराइच पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया।*
आज दिनांक 15 अगस्त 2021 को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बहराइच पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा आवास पर ध्वजारोहण किया गया तथा कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी गई। तत्पश्चात पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड मे ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त अधिकारियों /कर्मचारीगणों को स्वतंत्रता एवं राष्ट्र के अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई गई,पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें संबोधित किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया। 

पुलिस विभाग में उल्लेखनीय योगदान के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट तथा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह/पदक पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी /कर्मचारीगणों को प्रदान किया गया,स्व0 निरीक्षक ना0पु0 जयवीर सिंह को स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया था। जिसे इनकी पत्नी को प्रदान कर सम्मानित किया गया,निरीक्षक ना0 पु0 समशेर बहादुर सिंह को स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया, उ0नि0 ना0पु0 संजय कुमार सिंह को स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया, उ0नि0 ना0पु0 शेषनाथ यादव को स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया, मु0आ0 ना0पु0 मो0 इस्लाम खाँ को स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिंह से सम्मानित किया गया। 
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा यूपी 112 मे उत्कृष्ट रेस्पांस टाइम बनाए रखने तथा अधिक इवेंट निष्पादित करते हुए जनसामान्य को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए 112 मे नियुक्त कर्मचारियों को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी 112 लखनऊ द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आरक्षी मुकेश कुमार (कमांडर, पीआरवी 1563  जरवल) , हो0चा0 अमरेंद्र यादव (पायलट, पीआरवी 1563 जरवल ) । आरक्षी विजय कुमार(कमांडर, पीआरवी 3345,को0 नगर ) , आरक्षी संजय कुमार(कमांडर, पीआरवी 3345, को0 नगर ) , आ0 अमित कुमार यादव(कमांडर, पीआरवी 3345, को0 नगर ), हो0चा0 जुबेर(पायलट, पीआरवी 3345 को0 नगर ) ,हो0चा0 बेद प्रकाश (पायलट, पीआरवी 3345, को0 नगर) तथा हो0चा0 नारायण कुमार सिंह (पायलट, पीआरवी 3345, को0 नगर ) 
साथ ही सुरेन्द्र कुमार जायसवाल नि0 ग्राम कोल्हुवा थाना पयागपुर बहराइच द्वारा एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए ग्राम कोल्हुवा खुटेहना के पास हुई सड़क दुर्घटना की सूचना 112 पर दी गई। जिससे पीआरवी 1548 द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घायलों को सहायता प्रदान की गई और उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। उक्त सुरेन्द्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं पीआरवी के प्रतीकात्मक माडल से पुलिस अधीक्षक  बहराइच सुजाता सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। 

पुलिस लाइन परिसर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया गया । 
साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा कार्यालय पर तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर ध्वजारोहण कर शपथ दिलाई गई और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी गई।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने