**डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*सोहावल अयोध्या*
बिगत कई वर्षों से बनी आरा मशीन पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर। प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में पूरी बिल्डिंग धराशायी। तालाब के नंबर में बनी थी आरा मशीन। आरा मशीन मालिक मेराज खान सरकार से 20 साल से लड़ रहे थे दीवानी का मुकदमा। मिला था स्टे, 8 महीने पहले हुआ था निरस्त। मेराज के भतीजे शहजाद खान का बयान बीडीसी ब्लॉक प्रमुखी की राजनीति के चलते राजनीतिज्ञों ने हमारी आरा मशीन पर चलवा दिया बुलडोजर। करवा दिया जमीनदोज। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चौराहा से ढेमुआ मार्ग पर है मेराज खान की आरा मशीन।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know