आगरा राजकुमार गुप्ता।
स्मार्ट सिटी आगरा, भारत सरकार के सलाहकार सदस्य राजेश खुराना एवं स्वदेशी सनातन संघ के प्रदेश संयोजक एवं अग्रसेना प्रमुख मनीष अग्रवाल (मनीष अग्रसेना) ने नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, कुबेरपुर, आगरा के चेयरमैन डॉ प्रदीप गुप्ता से औपचारिक भेंटवार्ता कर कोरोना संकट काल में की गई सेवाओं के लिए डॉ. प्रदीप गुप्ता का सम्मान किया।


इस संदर्भ में पत्रकार वार्ता में स्वदेशी सनातन संघ के प्रदेश संयोजक एवं अग्रसेना प्रमुख मनीष अग्रवाल (मनीष अग्रसेना) ने कहा कि जिस प्रकार डॉ. प्रदीप गुप्ता द्वारा होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक इलाज द्वारा कोरोना काल में मानव जीवन की रक्षा की है, वह अति सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। स्वदेशी सनातन संघ इस कार्य में हर प्रकार का सहयोग करेगा।

वहीं, डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नेमिनाथ हॉस्पिटल, कुबेरपुर और 44, नेहरू नगर, आगरा (नेहरू नगर पार्क के पास) कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। नेहरू नगर सेंटर से कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड दिखाकर होम्योपैथिक दवाई फ्री प्राप्त कर सकता है। इस दौरान विचार-विमर्श किया कि आगरा की जनता तक दवाई किस- किस माध्यम से पहुंचाई जा सकती है ताकि कोरोना की तीसरी लहर के भयानक परिणामों से मानव जीवन की रक्षा की जा सके। डॉ प्रदीप गुप्ता ने मनीष अग्रसेना और राजेश खुराना को हॉस्पिटल का निरीक्षण कराया। भविष्य में होने वाले कार्यों एवं सेवाओं से अवगत कराया। सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेमिनाथ हॉस्पिटल जनसेवा के कार्य द्रुतगति से करता रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने